Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शनि देव जन्मोत्सव पर होंगे विशेष कार्यक्रम

लक्ष्मणगढ़, [सुभाष प्रजापत ] यहां बड़े डाकघर के सामने स्थित इच्छा पूर्ण कष्ट हरण शनि देव मंदिर में जन्मोत्सव पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए शनि मंदिर पुजारी भंवरलाल भार्गव ने बताया कि शनि देव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनि देव मंदिर की विशेष सजावट की गई है। तथा शनिवार देव का विशेष श्रृंगार किया गया है। उन्होंने बताया कि शनि देव जन्मोत्सव पर 6 जून बृहस्पतिवार को तेल अभिषेक मंत्र उच्चारण के साथ और बाबा के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। बुधवार को रात्रि जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध लोककलाकार मनोज दाधीच लाडनूं द्धारा भजनों की प्रस्तुति होगी जबकि आरती के समय सरसों के तेल के दीपक की रोशनी आकर्षण का केंद्र रहेगी।