Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजकीय अवकाश 19 व 26 अक्टूबर को उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे

सीकर, उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक सीकर नीरज कुमार मीना ने समस्त उप पंजीयक, सीकर वृत को निर्देशित किया है कि आमजन की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए राजकीय अवकाश 19 अक्टूबर शनिवार एवं 26 अक्टूबर 2024 को वृत सीकर के क्षेत्राधीन समस्त पूर्णकालिक एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रखकर दस्तावेजों के पंजीयन एवं नियमित कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।