Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिले के समस्त उपखण्डों में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई कल

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर 12 दिसम्बर गुरूवार को जिले के समस्त उपखण्डों में प्रात: 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई के लिए अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तर से वी.सी के माध्यम से अटल जन सेवा शिविर का पर्यवेक्षण किया जायेगा। अटल जन सेवा शिविर के सुचारू व सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन व ब्लॉक स्तर पर उप खण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। अटल जन सेवा शिविर के निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किये गये है।