Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सफलाता की कहानी, गफूर की हुई पेंशन शुरू

सीकर, पंचायत समिति दांतारामगढ़ में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर 2024 में आयोजित शिविर में गफूर पुत्र करीम बक्स निवासी बानुडा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशन स्वीकृत है। मेरी पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए मैं ई-मित्र पर गया लेकिन मेरी अंगुलियों की छाप व आंखो की पुतलियों से सत्यापन नही हो रहा था। इसलिए आज सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर अभियान में पंचायत समिति दांतारामगढ़ में उपस्थित हुआ। मौके पर दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी मौनिका सामौर को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया तो उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर मेरी पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाकर पेंशन शुरू करवाई । मैं राज्य सरकार के इस अभियान का शुक्रगुजार हूँ, राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।