Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सचिव द्वारा किया गया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार धर्मराज मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा मंगलवार को सीकर मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसैरों आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण स्थल पर साफ-सफाई, ठहरने वाले व्यक्तियों के लिए खाने-पीने, प्राथमिक चिकित्सा किट, स्नान के लिए मौसमानुकुल पानी की व्यवस्था, 2 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए विशेष भोजन की उपलब्धता, पुरूषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक रहने, बेघर परिवार का, यथा संभव, एक साथ ठहरने आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही मौसमानुसार पर्याप्त मात्रा में दरी, गद्दे, चादर, तकिया, कम्बल, रजाई आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए सचिव द्वारा निर्देशित किया गया।