सीकर जिले के अस्पतालों में सघन निरीक्षण अभियान
सीकर, 8 मई: बदलते मौसम और गर्म हवाओं (लू) के खतरे को देखते हुए राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने गुरुवार को सीकर जिले के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।
34 चिकित्सा संस्थानों का किया गया निरीक्षण
इस सघन निरीक्षण में एसडीएच, सीएचसी और पीएचसी स्तर की कुल 34 संस्थाएं शामिल रहीं।
अधिकारियों ने दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, स्टाफ की हाजिरी, पंखे-कूलर, बेड, पीने के पानी और जांच उपकरणों की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।
फतेहपुर में डॉ एसएन धौलपुरिया की अगुवाई में निरीक्षण
प्रदेश स्तर से संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया ने फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ़ सेठान, ढाढ़ण, रोलसाहबसर और उप जिला अस्पताल फतेहपुर में निरीक्षण किया।
उन्होंने ओपीडी, लेब, प्रसव केंद्र, टीकाकरण यूनिट, दवा वितरण केंद्र और आपातकालीन किट की स्थिति की समीक्षा की।
उनके साथ डॉ हर्षल चौधरी, डॉ सुभाष महला, डॉ दिलीप सिंह, डॉ संजय शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलेभर में अलग-अलग अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने 8-9 मई को औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे।
जिन संस्थानों में निरीक्षण हुआ, उनमें शामिल हैं:
- लोसल, धोद, जीलो, कूदन, पलासरा, मउ, रानोली, जीणमाता, बाय, पाटोदा, खीरवां, कांवट, टोडा, गणेश्वर आदि सीएचसी और पीएचसी।
- निरीक्षण करने वालों में डॉ विशाल सिंह, डॉ रतनलाल, डॉ नरेश पारीक, डॉ पंकज शर्मा, डॉ नितेश शर्मा, डॉ गजानंद सैनी जैसे बीसीएमओ भी शामिल रहे।
अस्पताल स्टाफ को दिए गए स्पष्ट निर्देश
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति अवकाश पर न जाएं और संस्थान पर समय से उपस्थित रहें।
उन्होंने गर्मी से जुड़ी बीमारियों के बचाव व उपचार की व्यवस्था और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।