Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एमनेस्टी योजना में देय छूट का लाभ उठायें

सीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने बताया कि विभागीय अधिसूचना 10 फरवरी 2023 के द्वारा ई—रवाना के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 31 जनवरी 2023 को एवं उसके पूर्व बने चालानों के प्रशमन के लिए भी एमनेस्टी योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना में अधिकतम 95 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। सभी वाहन स्वामी अपने वाहन पर बकाया ई—रवाना के चालानों को जमा करवाकर एमनेस्टी योजना में देय छूट का लाभ उठायें।