Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

तीन युवक आए विद्युत करंट की चपेट में, एक की मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही

रींगस, सिमारला जागीर के वार्ड 5 की ढाणी गोठ वालो की में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे खराब डीपी सुधारने के दौरान सिढी पकड़ रखे तीन युवकों के विद्युत करंट लगने से लालचंद पुत्र रामलाल शर्मा की मौत हो गई और अर्जुन पुत्र फूलचंद बिजारणिया व रामचंद्र पुत्र मदनलाल शर्मा घायल हो गए जिनको कस्बे के जेडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डीपी सुधारने के लिए लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत द्वारा सरगोठ जीएसएस से शटडाउन लिया गया था जहां पर आरकेएस एंटरप्राइजेज के आदमी नियुक्त थे। लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत ने ग्रामीण लालचंद, अर्जुन व रामचंद्र को सिढी पकडऩे के लिए कहा। सिढी की ऊंचाई कम होने के कारण सिढी को ऊपर दखेलने के लिए कहा जब लोहे की सीढी डीपी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन के टच हो गई जिससे लाइनमैन सहित तीनों युवकों में करंट दौड़ गया जिससे लालचंद पुत्र रामलाल शर्मा की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा। इस हादसे के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है जिसमें किसी भी फर्म को ठेका दिया जाता है तो उससे पूर्व यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिस फर्म को ठेका दिया जा रहा है उसके कर्मचारी प्रशिक्षित है या नहीं। लेकिन 5 दिन पूर्व ही यह ठेका आरकेएस एंटरप्राइजेज को दिया गया था जिसके संचालक का नाम श्रीराम है। ठेका देने के नियमों में यह भी है कि जीएसएस पर आईटीआई डिप्लोमाधारी तीन जने जीएसएस पर मौजूद रहे लेकिन फर्म द्वारा पैसे 3 के उठाए जाते हैं और प्रत्येक जीएसएस पर दो आदमी ही छोड़ रखे हैं।