Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मतगणना स्थल पर प्रवेश मार्ग द्वार की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि 4 जून को मतगणना स्थल श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में  प्रवेश मार्ग, द्वार की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। पर्यवेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के वाहन श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के गेट नं. 2 (मुख्य द्वार) से प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य, मतगणना व्यवस्था के लिए नियुक्त अधिकारी, कर्मचारीगण श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के  प्राचार्य आवास स्थित गेट नम्बर 1 से प्रवेश करेंगे।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थीगण, अभ्यर्थीगण के निर्वाचन अभिकर्तागण, मतगणना अभिकर्ता कल्याण कन्या महाविद्यालय के गेट नंबर 2 (मुख्य द्वार) के दक्षिण दिशा में अवस्थित छोटे गेट से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। समस्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर्स एवं उनके सहयोगार्थ नियुक्त स्टाॅफ श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय के गेट नम्बर 3(पुराना विधि काॅलेज) से  मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे।