फतेहपुर, [नरेश कुमावत ] NH 52 स्थित छिछास स्टैंड के पास लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की तरफ जा रही कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे मे कैंपर सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर हरसावा स्थित 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची ओर घायलो को लक्ष्मणगढ़ जिला अस्प्ताल मे भर्ती करवाया। घायल रतनगढ़ तहसील के घुमान्दा गाव के बताये जा रहे है। जो सीकर मे डॉक्टर को दिखाकर वापस अपने गाव जा रहे थे।
अनियंत्रित होकर कैंपर पलटी, 3 लोग घायल
