Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर तहसीलदार निर्वाचन के रिक्त पद का कार्यभार उपपंजीयक को सौंपा

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 तथा लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर तहसीलदार निर्वाचन के रिक्त पद का कार्यभार तुरन्त प्रभाव से उपपंजीयक सीकर को सौंपा जाकर निर्देशित किया है कि आगामी आदेशों तक संबंधित पद के कार्यों का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें।