श्रीमाधोपुर की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश में अपना परचम लहराया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की

सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 के खो—खो महिला वर्ग में हुए फाइनल मैच में ब्लॉक श्रीमाधोपुर की बेटियों ने सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर को एकतरफा मैच में एक पारी और 3 अंको से हराकर सीकर जिले के लिए स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान में अपना परचम लहरा कर हॉकी महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि गुरूवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीम को विजेता ट्रॉफी देकर उनकी हौंसला अफजाई की।