Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंगल विंडो को देखकर कार्यालय में संपादित किए जा रहे कार्यो की सराहना की। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि आमजन के काम समय पर हो, इसके लिए समस्त अधिकारी, कार्मिक हर संभव प्रयासरत रहे। उन्होंने कार्यालय की अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता रविन्द्र जैन सहित नगर परिषद के अधिकारी—कार्मिक मौजूद रहे।