Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

जिला प्रशासन की सूझबूझ से बोदलासी गांव में आग पर पाया काबू

सीकर, शनिवार को नेछवा क्षेत्र के बोदलासी गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिला प्रशासन को आग की सूचना मिलते जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर सीकर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित क्षेत्र के तहसीलदार नारायण राम देया, रूल्यानी सरपंच मोहित पटवारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण जनों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस दौरान जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में किसी तरह की जनधन की हानि नहीं हुई।