Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

किसान पर टूटा दुखों का पहाड़

शॉर्ट सर्किट से पशुओ की जलकर हुई मौत

नोट – घटना के फोटो वीडियो आपको विचलित कर सकते है इसलिए हम प्रकाशित नहीं कर रहे है

सीकर, [विनोद धायल ] कुशालपुरा (पचार) में खेतों से गुजरती विद्युत लाइन पर शोर्ट सर्किट से एक किसान के खेत में आग लगने से पांच पशुधन की जलकर मौत हो गई व दो दुधारू भैस भी झुलस गई । दोपहर 2:00 बजे के आसपास जब किसान मोतीराम धायल अपने घर से बाहर खेत में बने पशु आवास की तरफ देखा तो आग की लपटे नजर आई ,भाग कर देखा तो एक गाय तीन छोटी भैंस के बच्चे व दो दुधारू भैंस जल गई इसमें पांच पशुधन की मौत तुरंत हो गई। अचानक घटित घटना से किसान पर दुखों का पहाड़ टूट गया। आग की सूचना पर किसान सहित लोग इकट्ठे हुए और प्रशासन को सूचना दी । किसान को लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ।