Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शिशु गृह स्थित पालना गृह में प्रथम बार नवजात आया

सीकर, शनिवार को अपराह्न 3 बजे शिशु गृह पालवास रोड स्थित पालना गृह में एक नवजात बालिका को कोई छोड़ कर गया। बालिका को पालना गृह में छोड़ने पर शिशु गृह स्थित अलार्म बजा ,जिस पर शिशु गृह के स्टाफ़ द्वारा पालना गृह में जा कर बालिका को तत्काल संरक्षण में लिया गया तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ एवं अधीक्षक प्रमिला, सहायक निर्देशक गार्गी शर्मा और समस्त उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, जिस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ शिशु गृह पहुंचे तथा नवजात के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बालिका का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ एवं रितु कुमावत (एएनएम) शिशु ग्रह राजेश भास्कर द्वारा राजकीय जनाना अस्पताल स्थित NICU में डॉ पूजा से करवाया गया । बालिका अभी लगभग 25 दिन की है तथा स्वस्थ है । शिशु गृह अवस्थित पालना गृह स्वर्गीय मनसुख रणवा की स्मृति में पुत्री अभिलाषा द्वारा करवाया गया, जिसमें प्रथम बार कोई शिशु आया है, इस की सूचना मनसुख रणवा स्मृति संस्थान के दुर्गा रणवा को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ द्वारा दी गई।