Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रेन से कटकर मरने वाले शख्स की हुई शिनाख्त

सीकर, सीकर के गोकुलपुरा क्षेत्र में देर रात को रेलवे ट्रैक पर मिले लावारिस सख्त की हुई शिनाख्त। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर सोप परिजनों को। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोहर लाल जांगिड़ समर्थपुरा इलाके का रहने वाला है लेकिन दूसरी शादी के बाद वह गोकुलपुरा के नजदीक अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था।