सरकार की ओर से नई ट्यूबवेल के लिए 99 लाख रूपए की हुई स्वीकृति
सीकर, गर्मी के मौसम में आमजन को पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ शहर में करीब 99 लाख रुपए की नई ट्यूबवेल के लिए राशि स्वीकृत हुई हैं। इस राशि से नई ट्यूबवेल का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। लक्ष्मणगढ़ जलदाय विभाग के एईएन मनीष कुमार मील ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर के 40 वार्डों में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लक्ष्मणगढ़ शहर में 9 ट्यूबवेल की स्वीकृति दी थी, जिसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर में पीने के पानी के लिए प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है। मील ने बताया कि 9 नये ट्यूबवेल तैयार हो जाएंगे, इसके बाद लक्ष्मणगढ़ शहर में गर्मी के मौसम में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।