Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

ये हम सबका चुनाव हैं और हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे – ताराचंद धायल

निर्दलीय उम्मीदवार धायल ने किया मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सीकर, सीकर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार ताराचंद धायल ने शुक्रवार को सिहोटिया भवन, बी विहार शेखपुरा मोहल्ला सीकर में बुजुर्गो, मातृशक्ति, बहनों, भाइयों, के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस दौरान धायल को युवा साथियों ने बहुत आदर और सम्मान दिया व जोरदार स्वागत कर हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर निर्दलीय उम्मीदवार धायल ने स्पष्ट शब्दों में एक स्वर में कहा “ये तुम्हारा चुनाव नही हैं, ये हम सबका चुनाव हैं और हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।” इसके अलावा पूर्व में धायल ने अपने पैतृक गांव गुंगारा में पारिवारिक सदस्य व ग्रामवासियों एंव इच्छापूर्ण बुढ़ा बालाजी मंदिर में चुनाव को लेकर हवन शुरू किया था और हवन में धायल ने आहुति देकर सीकर विधानसभा परिवार के ख़ुशहाली की कामना की और सभी का आभार व्यक्त किया था।