फतेहपुर, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बलोद बड़ी में 11000 के.वी के विद्युत का तार टूटने के बाद उसके चपेट में आने से दो भैंस और तीन गाय की मौके पर मौत हो गई। गांव के ही बृजमोहन झुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के पास मेरा खेत है जिसमें गांव के ही राजेंद्र पुत्र भागुराम की एक गाय और एक भैंस सुभाष पुत्र मूलाराम की एक गाय जुगल किशोर पुत्र भागीरतमल की एक भैंस और संतरा देवी की एक गाय चर रही थी सुबह 11 बजे खेत के अंदर से जा रही 11000 किलो वाट विद्युत की लाइन का तार टूटकर खेत में चर रहे गाय भैंस के ऊपर आ गिरा जिसके कारण दो दुधारू भैंस और तीन गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच पशुधन की मौत हो जाने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को सूचित कर विद्युत की लाइन बंद करवाकर घटना के बारे मे तहसील प्रशासन को भी इसके बारे में अवगत करवा दिया।
11 के.वी विद्युत का तार टूटने से तीन गाय दो भैंस की मौके पर मौत
