Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला स्तरीय सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन ग्राम पंचायतों को 25 मार्च को किया जाएगा सम्मानित

सीकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सीकर राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के आदेशानुसार राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रत्येक थीम में जिला स्तरीय सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर 25 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सीकर के सभागार भवन में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने थीमैटिक कमेटी के सदस्य सचिव एवं सदस्यों से कहा है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें।