Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

तीर्थ यात्रा करने जा रहे शेखावाटी के 7 लोगों की मौत

बीकानेर में भीषण हादसा

फतेहपुर [बाबूलाल सैनी ] बीकानेर के देशनोक में मंगलवार को एक भीषण सडक़ हादसे में शेखावाटी के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बस व जीप के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चूरू के तीन, झुंझुनूं के दो और सीकर के एक जने की मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाए है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह देशनोक इलाके के पलाना गांव के पास एक मिनी बस सामने से आ रही जीप में जा घुसी। देशनोक थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग जीप में ही सवार थे। जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव से तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे। जीप चालक सीकर निवासी बताया जा रहा है। चूरू से तीर्थ यात्रा करने गए थे, बीच रास्ते ही हो गया हादसा दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी लोग शेखावाटी के रहने वाले थे। मृतकों में श्रवण सिंह पुत्र किशन सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, करण सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, श्रवण शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा, बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं, बिंदु कंवर पत्नी इंद्र सिंह गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं शामिल है।