सीकर, नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बैठक में कोचिंग संचालकों से कहा कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने लिए कोचिंग संस्थानों में जागरूकता के फ्लेक्स, बैनर 15 दिवस में लगाना सुनिश्चित करें।
एडीएम ने कोचिंग संचालकों से कहा कि स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन द्वारा नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं की खरीद पर सख्त मॉनिटरिंग के साथ शिक्षण संस्थानों के पास स्थित मेडिकल, चाय की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
एडीएम रतन कुमार ने शिक्षा विभाग को समस्त बड़ी स्कूलों में छात्र—छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के बारे में कोचिंग संस्थानो के हॉस्टल का माह में दो बार प्रभावी निरीक्षण करने, नशा मुक्ति के संबंध में एनजीओं संगठनों का भी अपेक्षित सहयोग लेने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए जन जागरूकता होना जरूरी है।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र बगडिया, घीसाराम भूरिया, पुलिस निरीक्षक लाल सिंह, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी, डॉ. संजय पारीक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक, ड्रग कन्ट्रोलर सहित सीएलसी,आयाम, मेट्रिक्स सहित अन्य कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।