सीकर, बुधवार को को उपखण्ड मुख्यालय धोद पर उपखण्ड कार्यालय परिसर से मुख्य बाजार होते हुए मगदु देवी पाटनी बालिका स्कूल तक ट्रेक्टर तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में धोद एसडीएम अनिता धतरवाल, विकास अधिकारी रश्मि मीणा, सोमेन्द्र सिंह तहसीलदार धोद एवं समस्त उपखण्ड स्टाफ, मरेगा की महिलाएं, राजीविका की महिलाएं एवं धोद के ग्रामवासियों ने अपने ट्रेक्टरों के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया।
धोद में निकाली ट्रेक्टर तिरंगा रैली
