Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रैक्टर व कार की टक्कर से तीन हुए घायल

घायलों को किया जयपुर रेफर

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] कस्बे के जाल पाली के पास ट्रैक्टर व कार की टक्कर से तीन जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालपाली के पास ट्रैक्टर चालक राजू पुत्र सुल्तान सिंह जाट निवासी श्याम सागर जयरामपुरा अपने गांव आ रहा था तभी सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत से कार चालक हरफूल सिंह पुत्र कालूराम जाट निवासी भादवाडी, गोपाल पुत्र रूपचंद धोबी निवासी रामगढ़ सोडाला जयपुर घायल हो गए जिससे तीनों गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया।