Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या तीन पर

रींगस [अरविन्द कुमार] रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या तीन पर प्लेटफार्म पर बैठा हुआ युवक अचानक फुलेरा से रेवाड़ी की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौत हो गई। जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रहलाद सहाय स्वामी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी संख्या 59719 से युवक के कटने की सूचना मिली मौके पर जाकर युवक के क्षत विक्षत शव को प्राइवेट गाड़ी में डालकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाए। युवक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज ना होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक के पास एक काले रंग का थैला था जिसमें एक कंबल, जूते व कपड़े आदि थे। युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।