Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

फाटक नंबर 99 व 100 के बीच की घटना

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] सोमवार सुबह फाटक संख्या सौ के पास एक जने ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 47 वर्षीय शिंभूदयाल वर्मा पुत्र रूघनाथ निवासी कल्याणपुरा के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई रोशन ने बताया कि उसका बड़ा भाई शिंभूदयाल ईंट भट्‌टों पर मजदूरी का कार्य करता था। कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सोमवार को सुबह 6 बजे घर से बाहर निकला था। पुलिस ने बताया कि इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर शिंभूदयाल ने आत्महत्या की है। इस संबध में ट्रेन के गार्ड ने लिखित में दिया है कि एक व्यक्ति ट्रेन के सामने आकर खड़ा हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर शव के पास मोबाइल, डायरी व आईडी कार्ड पड़ा हुआ था, जिससे उसकी पहचान हो सकी। इधर शिंभूदयाल की ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर सुनकर कल्याणपुरा की राजकीय स्कूल में कक्षा 9 में पढने वाली दो छात्राएं बेहोश हो गई। इस पर स्कूल के स्टाफ ने दोनो छात्राओं को श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनो छात्राओं के सामान्य होने पर छुट्‌टी दे दी