Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राशन डीलर्स को राशन कार्ड से जनआधार को मैपिंग करवाने का प्रशिक्षण

सीकर, जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने ज़िले के राशन डीलर्स के प्रतिनिधियों को गुरूवार को जिला रसद कार्यालय में आॅनलाईन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान राशन डीलर्स को राशन कार्ड से जनआधार को मैपिंग करवाने के बारे में दी गई तथा यह कार्य एक सप्ताह में आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुखिया विहीन राशन कार्ड में नया मुखिया ई—मित्र के माध्यम से जुड़वाने के बारे में बताया गया। बैठक में सरकारी कार्मिकों द्वारा उठाये गये गेहूँ की वसूली करने के लिए प्रवर्तन निरीक्षकों को वसूली करने के लिए निर्देशित किया गया। राशन डीलर्स को भी वसूली करने में सहयोग करने के लिए कहा गया।