Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पीसीसी चीफ के रूप में डोटासरा के 4 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर किया वृक्षारोपण

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सफलतम चार वर्ष के कार्यकाल पर मंगलवार को लक्षमनगढ के कांग्रेस जनों ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल का संकल्प लेकर डोटासरा को पीसीसी चीफ के रूप में शानदार सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल ढाका, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश भास्कर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग,शहर कांग्रेस अध्यक्ष चांद खां पवन सैनी, सरपंच झाबर मल मांडिया , मुकेश मानासी, मुकेश वर्मा घस्सू, महेश डूडवा, हरदेव धाननी, मोहसिन बलारां, कमलेश खींचड़ रहनावा, सुरेंद्र मील खूड़ी, कुरड़ाराम धाभाई, बीरबल जाखड़ सांखू, शुभकरण बिंवाल, हरफूल गोदारा,जोगेन्द्र डोटासरा, ओमप्रकाश इंदौरिया पाटोदा, गौरीशंकर गुर्जर, ताराचंद मेघवाल, कासम हाजी,सतार बागडोदिया, युनूस हनीफ, सलीम, इमामुद्दीन, मनोज गौड़, परमेश्वर राजपुरा, नेमीचंद मील, सुभाष ढाका, अर्जुन पीटीआई,शायर सिंह शेखावत, विकास पुनिया राजपुरा, ओमप्रकाश गढ़वाल भैरूपुरा, विजेन्द्र डूडवा, ओमप्रकाश नरोदडा, बीरबल, हीरालाल ओला,मदन बिडोदी, विरेन्द्र गढ़वाल,मनोज फौजी यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश कुमावत, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष मनोज सैनी, सेवादल कांग्रेस के मुकेश मानासी सहित जनप्रतिनिधि व कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।