Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

नीमकाथाना में

कस्बे के मांकडी फाटक पर एक ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सदर थाना सिपाही रोशन यादव की मौके पर ही मौत हो गई व माकड़ी निवासी नाथूराम यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सिपाही माकड़ी में पुलिस वेरिफिकेशन करके बाइक पर सवार शिक्षक के साथ आ रहा था तभी अचानक मांकडी फाटक पुलिया के पास ट्रोले ने टक्कर मार दी जिससे छोटी पचेरी के रोशन यादव जो कि सदर थाने में तैनात था उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मांकडी निवासी नाथूराम यादव गम्भीर रूप से घायल गया। घायल को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्रथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया । वहीं पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर जांच शुरू कर दी । घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया । सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रामवतार सोनी, सदर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई ।