फतेहपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर तोरण द्वार से टकराया, ड्राइवर सीकर रैफर
फतेहपुर (शेखावाटी लाइव)। बीकानेर-Delhi हाईवे पर शनिवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गेहूं से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार में चलते हुए पिंजरा पोल के आगे बने तोरण द्वार से जा टकराया।
ट्रेलर केबिन पूरी तरह चकनाचूर
घटना के वक्त ट्रेलर दिल्ली से बीकानेर की ओर जा रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीधे मुख्य हाईवे पर बने प्रवेश द्वार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का आगे का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत में सीकर रैफर
घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान जयपाल सिंह पुत्र नोपाराम, निवासी नोखा (बीकानेर) के रूप में हुई है। उसे तुरंत फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सीकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।