Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु

खंडेला, निकटवर्ती ग्राम केरपुरा पेट्रोल पंप के पास एलपीजी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर में बाइक सवार बजरंग लाल शर्मा पुत्र राम सहाय शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी सलादीपुरा की मौके पर ही मौत हो गई । उदयपुरवाटी मार्ग पर जाखड़ पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना में मृतक सलेदी पुरा निवासी बजरंग लाल शर्मा के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। वही खंडेला पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। वही मौके पर रामदेव सिंह हेड कांस्टेबल पहुंचे शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना की सूचना पाते गांव में कोहराम मच गया मृतक के दो पुत्र थे जिसमें एक पुत्र पूर्व में ही खत्म हो गया था एक पुत्र मौजूद है मृतक की पत्नी माया देवी है जो अपने परिवार का पालन पोषण करती है वहीं काफी समय से बजरंग लाल बाहर ही रहता था जो गत वर्षो से खंडेला में ही कार्य कर अपनी आजीविका चलाता था पारिवारिक स्थिति नाजुक है।