फतेहपुर,[दिनेश कुमावत ] कस्बे के जयपुर बीकानेर हाईवे पर कल्याणपुर ग्राम के पास हाईवे पर तड़के 4:00 बजे 2 कंटेनर के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। इस पर 108 एंबुलेंस की गाड़ियां और सदर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद क्रेन की सहायता से कंटेनर में फंसे घायलों को बाहर निकाला कर दो घायलों को कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय का ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत होने के कारण दो घायल भंवरलाल उम्र 53 साल सहीराम गांव राणासर सरदार शहर,
असलम पुत्र इरशाद नोहरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर 40 साल को जिला अस्पताल सीकर रैफर किया गया। वही तीन अन्य घायलों को रतनगढ़ भेज दिया गया एक्सीडेंट के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद एक्सीडेंट हुए दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से नीचे हटाने के बाद रास्ता वापस से चालू रूप से शुरू किया गया।
दो कंटेनर में हुई आमने-सामने भिड़ंत, 5 लोग घायल
