Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दो दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन आज से

सीकर, अंकिता महर्षि श्रम निरीक्षक सीकर ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले में 11 जनवरी एवं 12 जनवरी 2024 को दो दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन बस डिपो के समीप, सीकर में किया जायेगा। शिविर में निर्माण श्रमिक, ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम—एसवाईएम) पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन का कार्य किया जावेगा। योजनाओं में निर्माण श्रमिक, बढई, वेल्डर, धोबी, नाई, होटल कर्मी व अन्य श्रमिक वर्ग का पंजीयन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जावेगी।