लक्ष्मणगढ़ (सीकर)। क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दो युवकों की आत्महत्या की घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई।
पहला मामला भोजासर बड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
दूसरी घटना लक्ष्मणगढ़ शहर की एक होटल में हुई, जहां होटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
दोनों ही मामलों में लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।