Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ़ में टाइप 1 डायबिटीज क्लिनिक शुरू

लक्ष्मणगढ़ में टाइप 1 डायबिटीज क्लिनिक की शुरुआत

लक्ष्मणगढ़ कस्बे में अब टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों को राहत मिलने वाली है। राजकीय जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ में इस रोग के लिए विशेष क्लिनिक की शुरुआत की गई है।

यह क्लिनिक राजस्थान सरकार की बजट घोषणा और मिशन मधुहारी के तहत शुरू किया गया है। हर शुक्रवार को मरीजों की जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी।

मिशन मधुहारी के तहत होगा नियमित इलाज

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया कि,

“टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित हर मरीज को शुगर मॉनिटरिंग बुकलेट्स निशुल्क दी जाएंगी।”

सभी मरीजों का रजिस्ट्रेशन, जांच और इलाज एक ही दिन में सुनिश्चित किया जाएगा।

क्लिनिक प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून रोग है, जिसमें शरीर इंसुलिन बनाना बंद कर देता है। ऐसे मरीजों को नियमित इंसुलिन लेना अनिवार्य है।

चिकित्सा टीम ने ली सेवा की शपथ

इस मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ. शीशराम (उपनियंत्रक), झाबर मल सेवदा (सह नोडल प्रभारी) सहित कई नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।