सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की 19 अप्रेल को जिले की यात्रा के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.पी यादव को मुख्यमंत्री की यात्रा मार्ग सरगोठ सीमा से लेकर सीकर शहर के बजरंग कांटा, राणी सती मार्ग, फतेहपुर तक के सड़क मार्ग को मरम्मत कराने, सभा स्थलों पर सेफ हाउस बनाने, बेरी केडिंग व्यवस्था करवाने सहित संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं चाक—चौबंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं रखने एवं विद्युत विभाग को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति किए जाने की हिदायत दी।
इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार,शहर भावना शर्मा, डीटीओ ताराचंद बंजारा, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जे.पी यादव, खण्डेला विधायक सुभाष मील, धोद गोरधन वर्मा, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक कुलदीप धनखड़, हरिराम रणवां, भाजपा अध्यक्ष मनोज बाटड़, कमल सिखवाल, गजानंद कुमावत, श्रवण चौधरी, प्रभुसिंह गोगावास,पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।