Posted inSikar News (सीकर समाचार)

यूडीएच राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल से सीकर दौरे पर

UDH Minister Jhavar Singh Kharra to visit Sikar for two-day programs

यूडीएच राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 4 और 5 नवम्बर को रहेंगे सीकर जिले के दौरे पर

सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (यूडीएच) राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 4 और 5 नवम्बर को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे।
उनका कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में भागीदारी से भरपूर रहेगा।


सांसद सी.पी. जोशी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर में होंगे शामिल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राज्य मंत्री खर्रा
4 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे सीकर के जैन भवन, बजाज रोड में
सांसद सी.पी. जोशी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे।


रामगढ़ शेखावाटी में ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत

सीकर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर राज्य मंत्री सायं 4 बजे रामगढ़ शेखावाटी पहुंचेंगे।
यहां वे ‘ऐतिहासिक शहर श्रृंखला – रामगढ़ शेखावाटी संस्करण’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।


सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

5 नवम्बर की सुबह 9:30 बजे मंत्री खर्रा रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद वे 11 बजे रामगढ़ से प्रस्थान कर 12:30 बजे नेछवा पहुंचेंगे,
जहां रामेश्वरम् द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।


सामाजिक एवं औद्योगिक कार्यक्रमों में सहभागिता

नेछवा से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर राज्य मंत्री 3 बजे माजीपुरा (गणेशपुरा) पहुंचेंगे
जहां वे एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद सायं 4:15 बजे मऊ में आयोजित
ओमप्रो इंडस्ट्रीज प्रा.लि. ‘श्रीजी ब्रांड खल’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।


जयपुर के लिए होंगे रवाना

मंत्री खर्रा सायं 5 बजे मऊ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे,
जिसके साथ उनका दो दिवसीय सीकर प्रवास समाप्त होगा।