Posted inSikar News (सीकर समाचार)

यूडीएच मंत्री खर्रा आज सीकर दौरे पर, होगी तिरंगा कार्यशाला

UDH Minister Kharra visits Sikar for Har Ghar Tiranga event

सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (यूडीएच) राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सीकर के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने दी।

सुबह 10 बजे सीकर पहुंचेंगे

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मंत्री खर्रा सुबह 9 बजे भारणी से प्रस्थान कर 10 बजे सीकर पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा कार्यालय में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ी कार्यशाला में भाग लेंगे।

शाम 4 बजे जयपुर के लिए रवाना

सीकर प्रवास के बाद मंत्री खर्रा शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

हर घर तिरंगा अभियान को मिलेगा बल

यह कार्यशाला स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसमें योजना की रूपरेखा, वितरण, प्रचार और स्थानीय सहभागिता पर चर्चा होगी।