Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राजर्षि ठाकुर मदन सिंह की पौत्र वधू उमा हाड़ा शिवसेना की जिला प्रभारी नियुक्त

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राज ऋषि स्वर्गीय ठाकुर मदन सिंह दांता की पौत्र वधू उमा हाड़ा धर्मपत्नी राजवीर सिंह शेखावत को शिवसेना में शामिल करते हुए शिवसेना राजप्रमुख सुमन कंवर महरौली ने राजस्थान प्रदेश जनसंपर्क कार्यालय में उमा हाड़ा को भगवा अंगवस्त्र धारण करवाते हुए उप राज्य प्रमुख एवं सीकर जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। उमा हाड़ा को शिवसेना में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कई लोगों ने बधाइयां प्रेषित की। इस दौरान शिवसेना राज्य प्रमुख लखन सिंह पंवार, शिवसेना युवा सेना राज्य प्रमुख सचिन सिंह गौड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं महिलाएं पुरुष शामिल रहे।