Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत ई-उपहार कूपनों की लॉटरी 19 फरवरी को निकाली जायेगी

सीकर, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग खण्ड-सीकर करण सिंह ने बताया कि ई-नाम के माध्यम से कृषि उपज को विक्रय तथा ई-भुगतान के माध्यम से प्रेरित करने के लिए शुरू की गई “कृषक उपहार योजना” के अन्तर्गत एक जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक ई-नाम पोर्टल पर खण्ड स्तर पर जारी किए गए कूपनों की लॉटरी खण्ड स्तर पर गठित समिति के समक्ष 19 फरवरी 2025 को प्रातः 11.30 बजे डिजिटल माध्यम से कार्यालय, कृषि उपज मंडी समिति, सीकर स्थित सभागार में मण्डी सचिवों, व्यापार संघ प्रतिनिधियों, किसान संघ प्रतिनिधियों एवं उपस्थित कृषकों व सर्वसाधारण के समक्ष लॉटरी निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30,000 रूपये व तृतीय पुरस्कार 20,000 रूपये लाभार्थी को दिए जाकर लाभान्वित किया जायेगा।