Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किया रोड शो, मुख्यमंत्री शर्मा भी रहे साथ

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] सीकर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहर के मुख्य मार्गों से रोड़ शो किया । इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी साथ थे। इससे पहले गृहमंत्री व मुख्यमंत्री ने कल्याण जी के मंदिर में भगवान के दर्शन किए। यहां से रोड शो की शुरूआत हुई। रोड शो कल्याण जी के मंदिर से नया दूजोद गेट, घंटाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, फागलवा पेट्रोल पंप होते हुए तापडिय़ा बगीची पर खत्म हुआ।

रोड शो में गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद रथ पर सवार थे। रोड शो में शुरू में ऊँट, घोड़े, बग्गी, बैंड बाजे आदि लवाजमा साथ चल रहा था। रास्तें में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, चंग, ढप्प सहित कई कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने आयोजित किए। रथ के आगे कार्यकर्ता नाचते गाते चल रहे थे। इनको देखकर गृह मंत्री अमित शाह काफी प्रसन्न दिखाई दिए। शाह ने भी रोड शो में मौजूद लोगों पर फूल बरसाकर अभिवादन किया।