Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को सीकर आयेंगे

सीकर, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 15 मई सोमवार को सीकर आयेंगे। केंद्रीय मंत्री सोमवार को प्रात: 11:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 11:25 बजे खाचरियावास पहुंचेंगे तथा खाचरियावास में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान भैरोंसिंह शेखावत के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी दोपहर 1:30 बजे खाचरियावास से प्रस्थान कर दोपहर 1:45 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर श्री खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करेंगे तथा इसके बाद राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास से संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी सायं 4 बजे खाटूश्यामजी से सालासर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।