Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

Update News -सड़क हादसे ने छिनी 10 जिंदगियां, नये साल की ख़ुशी बदली मातम में

बाइक ट्रक और पिकअप की जोरदार हुई भिड़ंत

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला पलसाना मार्ग पर नव वर्ष पर बाइक ट्रक और पिकअप की जोरदार हुई भिड़ंत में कुल 10 जनों ने अपनी जिंदगी से हाथ धो दिया, वही इस भीषण हादसे में 6 अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसा रविवार को करीब शाम 5:00 बजे खंडेला पलसाना मार्ग पर माझी साहब की ढाणी के पास हुआ, हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई वही चारों तरफ शव ही शव पड़े हुए नजर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार पहले पिकअप और बाइक की भिड़ंत हुई, जिसके बाद पिकअप बाइक सवार को प्रोन्नति हुए बोरवेल के एक ट्रक से जा भिड़ी, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 8 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य कई लोग भी इस सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए पलसाना सीएससी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने कई लोगों को सीकर रेफर कर दिया। पिकअप सवार सभी मृतक जयपुर के निकटवर्ती सामोद गांव के बताए जा रहे हैं, वही मृतकों में एक व्यक्ति खंडेला के नजदीकी सुंदरपुरा निवासी बताया जा रहा है जो कि बाइक पर सवार था, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वही 8 की शिनाख्त हो गई है। अरविंद पुत्र प्रदीप रेगर, 26 साल की पूनम पत्नी संजय खटीक, ढाई साल के गोलू पुत्र राकेश खटीक, 20 साल के अजय पुत्र कैलाश खटीक, 23 साल की रेखा पुत्री कैलाश खटीक, 27 साल के विजय पुत्र कैलाश खटीक निवासी सामोद और बाइक सवार 50 साल के बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, उसकी पत्नी 45 साल की जानकी देवी है। सूत्रों के अनुसार पिकअप में सवार होकर करीब 20 से अधिक लोग खंडेला धाम गणेश जी के दर्शन के लिए आए थे, वही दर्शन कर लौटते समय माझी साहब की ढाणी के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ।