Posted inSikar News (सीकर समाचार)

साक्षरता से ही समाज का उत्थान संभव है – मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी

सीकर, जिला स्तरीय 58 वॉ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में जिले के कुल 36 सर्वेयर, स्वंयसेवी शिक्षक, लर्नर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीबीईओं पिपराली सुमन चौधरी ने बताया कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा के साथ अनौपचारिक शिक्षा भी अति आवश्यक है। पूर्व जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी हरलाल सिहं गढवाल ने बताया कि आज के समय में वित्तिय एवं डिजिटल साक्षर व्यक्ति ही साक्षर है। सीताराम खारिया एसीबीईओं धोद ने बताया कि साक्षरता ने सीकर जिले को ऊचाईयां प्रदान की है। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश महर्षि प्राचार्य, सुरेश ओला प्रधानाध्यापक, सीमा राठौड़ एसीपी, भंवरसिंह शारीरिक शिक्षक, श्रीराम फोगावट, अशोक कुमार बरबड़ ब्लॉक समन्वयक साक्षरता, योगेन्द्रपाल, मुकेश कुमार, दिनेश सैनी, भारत सैन, सुशिला चौधरी अध्यापक सहित सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहें। संचालन योगेन्द्र पाल सहायक परियोजना अधिकारी ने किया।