Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर में शहरी सेवा शिविर के दौरान 32 लाभार्थियों को पट्टे व चैक

Urban Seva Camp 2025 in Sikar: Beneficiaries received pattas and cheques

सीकर, शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा आयोजित शिविर में 32 लाभार्थियों को कृषि भूमि, स्टेट ग्रांट समेत विभिन्न श्रेणियों में पट्टे वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई।


प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वनिधि के अंतर्गत सहायता

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि:

  • प्रथम चरण में पिंकी देवी को ₹15,000
  • दूसरे चरण में सुमन कंवर को ₹25,000
  • तृतीय चरण में पूरणमल गवारिया को ₹50,000 का चेक प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त पीएम आवास योजना की अंतिम किस्त के रूप में 6 लाभार्थियों को ₹30,000 से ₹50,000 के चेक वितरित किए गए।


अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

शिविर में अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:

  • पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी
  • भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़
  • जिला महामंत्री राजेश रोलन
  • उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत
  • तेजप्रकाश सैनी

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व पौधा भेंट कर स्वागत किया।


अतिथियों के विचार

अतिथियों ने कहा कि:

“राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ये शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम हैं।”

साथ ही, उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।


आयुक्त का संदेश

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा:

“यदि किसी को आवेदन या योजना संबंधी कोई भी समस्या है, तो वह निसंकोच मुझसे संपर्क करें। हमारी पूरी टीम आमजन की सेवा के लिए तत्पर है।”