Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

वनस्पति घी से भरा हुआ टैंकर पलटी खाया

लोगो ने जमकर मौके का फायदा उठाया

लोसल कस्बे के समीपवर्ती ग्राम सिंगरावट में शनिवार देर रात करीब २ बजे डीडवाना की ओर से सीकर की ओर जा रहा वनस्पति घी से भरा हुआ टंैकर पलटी खा गया जिससे टैंकर में भरा घी बाहर निकल गया और मौके पर ग्रामीणो का जमावड़ा लग गया। सिंगरावट के रामरतन अग्रवाल ने बताया कि घी से भरा हुआ टैंकर गुजरात से दिल्ली की ओर जा रहा था। शनिवार रात्रि को सिंगरावट पहुंचने के दौरान अचानक सामने गाय आ गई जिसको बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर वह पलटी खा और सडक़ किनारे एक खेत में गिर गया। घी से भरे टैंकर के पलटी खाने की सूचना जैसे ही गांव वालो को लगी वें तुरन्त घर से बर्तन आदि लेकर मौके पर पहुंच गये और बाहर गिरे हुये घी को बर्तनो में भर कर घर ले गये।