Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सैनी की मूर्ति अनावरण समारोह में पार्टी के दिग्गज नेता करेंगे शिरकत

13 जुलाई को

सीकर, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व मदन लाल सैनी की मूर्ति अनावरण समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता 13 जुलाई को शिरकत करेंगे । इस दिन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे स्व. सैनी स्मृति स्थल राधाकिशनपुरा पंचायत भवन के पास आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर , राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी जोशी , संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया , राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित सासंद, विधायक शिरकत करेंगे।