Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नई साल के पहले ही दिन सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

खंडेला पलसाना मार्ग पर माजिद साहब की ढाणी के पास हुआ हादसा

हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 लोग गंभीर घायल

खण्डेला, [आशीष टेलर ] रविवार को खंडेला पलसाना मार्ग पर माजिद साहब की ढाणी के पास में नववर्ष पर ही बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक कुल 8 लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं, नई साल की खुशियां मनाने के लिए यह सभी लोग खंडेला धाम गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और एक भीषण सड़क हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 लोग इस हादसे में गंभीर घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पिकअप और बाइक की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद पिकअप बाइक सवारों को रौंद ते हुए एक ट्रक में जा घुसी, यह ट्रक बोरवेल मशीन का था खंडेला के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई थी। सूचना पर खंडेला थाना पुलिस और रानोली थाना पुलिस पहुंची और छह शवों को पलसाना सीएचसी में और दो शवों को खंडेला सीएससी में रखवाया है। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह सभी मृतक सामोद के रहने वाले थे और नव वर्ष के उपलक्ष में खंडेला गणेश जी के दर्शन करने के लिए खंडेला धाम की तरफ जा रहे थे।