Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सीकर में अमराराम ने बताई जनता की जीत

चुनाव जीतने पर गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने कही बात

सीकर, कांग्रेस समर्थित गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने भाजपा के निवृतमान सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को चुनाव हराते हुए सीकर से जीत हासिल की है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र के मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतारूंगा और सड़क से संसद तक आपकी लड़ाई लड़ने के लिए भरसक प्रयास करुगा।